मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा: 60+ में महाराष्ट्र ने जीता खिताब
इंदौर: अभय प्रशाल में खेली जा रही 26 वी राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा में व्यक्तिगत मुकाबलों का दौर शुरू हो गया है। पुरुष एकल 80+ आयु समूह में कर्नाटक के केवी कृष्णमूर्ति विजेता रहे। उन्होंने अपने ही राज्य के के.सत्यनारायण को पराजित किया। 75+ आयुवर्ग में छत्तीसगढ़ के एचके ओबेरॉय ने खिताब पर कब्जा जमाया। उन्होंने कर्नाटक के बीआर साईनाथ अय्यर को पराजित किया। महिला वर्ग 65+ आयु समुह में गुजरात की कोकिलाबेन पटेल ने खिताब जीता। उन्होंने सिक्किम और पढ़े