नगर निगम में सामने आ रहे नित नए घोटालों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
ईडी दफ्तर और निगम मुख्यालय में किए प्रदर्शन। वार्ड 79 में सड़क निर्माण के बिना ही बिल लेखा शाखा में भेजने का लगाया आरोप। सड़क 47 लाख की और बिल एक करोड़ 47 लाख का लगाया। इंदौर : नगर निगम में फर्जी बिल सहित उजागर हो रहे अन्य घोटालों को लेकर कांग्रेस अब मैदान में नजर आने लगी है। सोमवार को उसने सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में एमटीएच कंपाउंड स्थित ईडी के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों की और पढ़े