पितृपर्वत पर सुंदरकांड के जरिए बही भक्तिरस की धारा
रसराज महाराज ने किया सुंदरकांड का पाठ। झुलसाती गर्मी से जनमानस की सुरक्षा की कामना की। पितृपर्वत पर पितरेश्वर हनुमान की स्थापना के लिए कैलाश विजयवर्गीय को दिया साधुवाद। इंदौर : पितृ पर्वत स्थित पितरेश्वर हनुमान मंदिर पर आकाश विजयवर्गीय मित्र मंडली ने संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया। पितरेश्वर हनुमान की आराधना करते हुए किए गए इस सुंदरकाण्ड का मुख्य उद्देश निरंतर बढ़ते तापमान के साथ झुलसती गर्मी से प्रकृति के अभिन्न अंग जीव-जन्तुओं, वृक्षों और जनमानस की सुरक्षा की और पढ़े