लोक कला और संस्कृति के अनुष्ठान मालवा उत्सव का शुभारंभ
पनिहारी, मटकी ,हुडो रास ,भील भगोरिया, अर्वाचीन गरबा रास, एवं डांगी नृत्य पेश किए गए। शिल्प बाजार हुआ गुलजार, प्रतिदिन दोपहर 4:00 बजे से प्रारंभ होगा। इंदौर : लोक कला और संस्कृति के अनुष्ठान ‘मालवा उत्सव’ का मंगलवार 09 मई को लालबाग परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे।महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद लालवानी भी इस दौरान मौजूद रहे।अतिथियों का स्वागत दीपक लंवगड़े, सतीश शर्मा, रितेश पाटनी, दिलीप सारडा, दीपक पवार, और पढ़े