आयरन वेस्ट से बनाई जा रही अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति
देश की पहली लौह निर्मित प्रतिकृति है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में दिया जा रहा प्रतिकृति को आकार। इंदौर : महापौर पुष्यमित्रभार्गव के निर्देशन में श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति आयरन वेस्ट से बनाई जा रही है। इस प्रतिकृति में नगर निगम के पुराने वाहनो के चेचिस, स्ट्रीट लाइट्स के पुराने खम्बे, पुराने ख़राब झूले,पुरानी टूटी हुई फिसलपट्टिया, पुराने वाहनो के चद्दर, पुरानी गाड़ियो के गियर पार्ट्स, नट बोल्ट्स, पार्को की टूटी फूटी ग्रिल, गेट्स आदि पुराने लोहे का और पढ़े