अफजल खान वध से जुड़े अनछुए पहलुओं पर केंद्रित कार्यक्रम 17 नवंबर को
सानंद के मंच पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड सभागृह में दी जाएगी कार्यक्रम की प्रस्तुति। सानंद फुलोरा में ‘गोष्ट इथे संपत नाही, अफजलखान वध” कथाकथन कार्यक्रम आगामी 17 नवम्बर 2024, रविवार को स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, इंदौर पर शाम 05 बजे से होगा। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिये निःशुल्क एवं खुला है। सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद् सचिव संजीव वाविकर ने बताया कि ‘अफजल खान वध’ छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और पढ़े