कविताओं से सजा कार्यक्रम संकर्षण V/A स्पृहा 26 मार्च को
सानंद के मंच पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह खंडवा रोड में होगी कार्यकम की प्रस्तुति। इन्दौर : मराठी फिल्म और टीवी के सुपर स्टार संकर्षण कऱ्हाडे एवं स्पृहा जोशी के काव्य पाठ का कार्यक्रम ‘संकर्षण V/A स्पृहा’ सानंद फुलोरा में आगामी दि. 26 मार्च 2024, मंगलवार को स्थानीय यु. सी. सी. ऑडिटोरियम, दे. अ. वि. वि. परिसर, खंडवा रोड, इंदौर में होगा। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए खुला है। सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबले और मानद सचिव जयंत और पढ़े