मंत्री समर्थक और उसके साथियों ने की डेयरी में तोड़फोड़
डेयरी संचालक की पत्नी से की अभद्रता, कर्मचारी से की मारपीट। आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं कई प्रकरण। इंदौर : रुपए के लेनदेन के विवाद में मंत्री समर्थक और उसके साथियों ने डेयरी पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान डेयरी मालिक की पत्नी को धक्का दिया और कर्मचारियों की पिटाई कर दी। भंवरकुआ पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि किशन पुत्र गोकुल अहीर, निवासी ए-सर्वानंद नगर की शिकायत और पढ़े