मीडिया सीरीज बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन – 5 का खिताब रफी मोहम्मद शेख ने जीता
फाइनल में सुधीर वर्मा को किया पराजित। इंदौर : मीडिया सीरीज बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन – 5 का खिताब रफी मोहम्मद शेख ने जीता। फाइनल में उन्होंने सुधीर वर्मा को पराजित किया। रफी मोहम्मद शेख ने लगातार तीसरे वर्ष इस खिताब को जीता है। फाइनल में पहला गेम सुधीर वर्मा ने जीतकर रोमांच बढ़ा दिया था पर रफी मोहम्मद शेख ने अगले दोनों गेम व मैच जीतकर खेल पर अपनी मजबूत पकड़ को साबित कर दिया। इसके पूर्व खेले गए और पढ़े