एक अगस्त से आयोजित होगा आईटीसी इंदौर ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट
18 जुलाई : इंदौर डिस्ट्रिक्ट स्क्वाश रैकेट संघ के तत्वाधान में आई.टी.सी. इंदौर ओपन स्क्वाश टूर्नामेन्ट 1 अगस्त से इंदौर टेनिस क्लब में खेला जाएगा। इंदौर डिस्ट्रिक्ट स्क्वाश रैकेट संघ के सचिव मुक्तेश सिंह ने बताया यह टूर्नामेन्ट 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। यह स्पर्धा बालक एवं बालिका वर्ग में 11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिए रखी गई है। टूर्नामेन्ट में भाग लेने के और पढ़े