बंगलुरू टाइगर ने एमपी रॉयल को एक अंक से दी शिकस्त
जस्ट कबड्डी लीग में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी। इंदौर : मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, क्रीड़ा भारती और विक्रम स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित जस्ट कबड्डी लीग में शनिवार को तीन मैच खेले गए। पहला, मुकाबला बेंगलुरु टाइगर और एमपी रॉयल के बीच कशमकश भरा रहा, एक अंक से बेंगलुरु टाइगर ने जीत दर्ज की। बेंगलुरु टाइगर ने 46 अंक जबकि मध्य प्रदेश रॉयल ने 45 अंक अर्जित किए। दूसरा मुकाबला यूपी धुरंधर विरुद्ध तमिल टाइटंस के मध्य खेला गया, तमिल और पढ़े