नाथु ला दर्रा पर दिव्यांग पूजा ने फहराया तिरंगा
दिव्यांग और कैंसरग्रस्त होने के बावजूद बाइक के जरिए की 4500 किमी की साहसिक यात्रा। बीमारियों से लड़ने का दिया संदेश। इंटरनेशनल कैंसर अवेयरनेस डे पर सेना की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने किया भारत माता की जय और जयहिन्द का उदघोष। इंदौर : स्वयं दिव्यांग और कैंसर ग्रस्त होने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं, कयाकिंग और केनो में देश के लिए पदक हांसिल करने वाली इंदौर की युवती पूजा गर्ग ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय कैंसर अवेयरनेस डे पर अपनी 4500 और पढ़े