आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया माता सीता का प्राकट्य दिवस
तुलसीनगर स्थित राम जानकी मंदिर में सीता नवमी पर माता सीता को अर्पित किए गए 56 भोग। अभिषेक, हवन और महाआरती के भी हुए आयोजन। इंदौर : तुलसी नगर अनंतेश्वर धाम स्थित राम जानकी मंदिर में गुरुवार को जनक नंदिनी माँ सीता का प्राकट्य दिवस – `सीता नवमी’ के रूप में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान् श्रीराम, माँ जानकी का भव्य श्रृंगार, अभिषेक एवं हवन किया गया। शाम को माता सीता को छप्पन भोग समर्पित किया गया। और पढ़े