रेडीमेड कपड़ा व्यवसायियों ने मनाया राम लला के मंदिर में विराजित होने का उत्सव
राजवाड़ा क्षेत्र के बाजारों में की गई विशेष सजावट। 501 किलो खिरावन प्रसादी का किया गया वितरण। इंदौर : इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन,पीपली बाजार चाट एसोसिएशन और हिन्दू जागरण मंच जिला द्वारका ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर उत्सव मनाया। इसके तहत महाआरती कर 501 किलो कश्मीर की केसर मेवा पिस्ता युक्त खिरावन महाप्रसादी का वितरण किया गया। उत्सव के दौरान गारमेन्ट्स बाजरों को केशरिया पताकाएं, ध्वज और वंदनवारों से सजाया गया था। दुकानों पर भी पीले और पढ़े