घरेलू उत्पादों का रोजगार मेला 6 व 7 अगस्त को
इंदौर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की इंदौर महानगर इकाई के बैनर तले ‘ रोजगार प्रोत्साहन मेला ‘ का आयोजन शनिवार – रविवार 6 व 7 अगस्त को किया जा रहा है। ढक्कन वाला कुआ,कनचनबाग स्थित ग्रामीण हाट बाजार में लगाए जा रहे इस मेले में घरेलू स्तर पर विभिन्न उत्पाद बनाने वाले करीब 115 उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित कर उनका विक्रय करेंगे।इनमें 100 महिला उद्यमी शामिल हैं। कुछ महिलाएं स्व. सहायता समूह से भी जुड़ी हैं।ये जानकारी पत्रकार वार्ता और पढ़े