फांसी की लाइव रिपोर्टिंग पर बनीं शॉर्ट फिल्म का आईकेएसएसएफ में होगा प्रदर्शन
वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा द्वारा 27 वर्ष पूर्व की गई फांसी की लाइव रिपोर्टिंग पर बनाई गई है यह शॉर्ट फिल्म। 23 से 28 जनवरी तक कोलकाता में होगा इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल। इंदौर : इंदौर की सेंट्रल जेल में 27 वर्ष पूर्व दी गई फांसी की लाइव रिपोर्टिग करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा की खबर पर भोपाल के वरिष्ठ रंगकर्मी जगदीश बागोरा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फांसी लाइव’ को आईकेएसएफएफ(इंटरनेशल कोलकाता शार्ट फिल्म फेस्टिवल) की जूरीद्वारा चयनित किया गया और पढ़े