आषाढी एकादशी के उपलक्ष्य में सानंद ने सजाई भजनों की महफिल
जयतीर्थ मेवुंडी और केतकी माटेगांवकर ने दी संत तुकाराम, नामदेव, एकनाथ, ज्ञानेश्वर रचित भजनों की प्रस्तुति। इंदौर : आषाढी एकादशी के उपलक्ष्य में सानंद न्यास के फुलोरा उपक्रम के तहत रविवार शाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदुषी डॉक्टर धनश्री लेले के प्रभावी सूत्र संचालन के साथ शास्त्रीय गायक जयतीर्थ मेवुंडी औरकेतकी माटेगावकर ने पंढरपुर के भगवान विट्ठल की भक्ति में संत तुकाराम,संत चोखामेळा, संत नामदेव, संत ज्ञानेश्वर और और पढ़े