लोगों को हैरत होती है कि सरदारजी सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं..!
🔹 कीर्ति राणा, इंदौर 🔹 मुझे यह कहने में संकोच नहीं कि सुंदर कांड का पाठ करते रहने से मुझे गुरुवाणी (गुरुग्रंथ) को समझने में मदद मिली। गुरुवाणी में भोजपुरी-अवधि भाषा में भी गुणगान किया गया है और सुंदरकांड में भी इन्हीं भाषाओं की प्रधानता है। एक बात यह भी कि मुझे सुंदर कांड पाठ करते हुए लोगों को ताज्जुब लगता है कि अरे ! सरदारजी इसका पाठ कर रहे हैं, कई तो यह प्रश्न भी करते है कि गुरुवाणी और पढ़े