NDTV की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे अजय सिंह, रॉय दंपत्ति को मिलेंगे 100 करोड़ नकद

  
Last Updated:  September 23, 2017 " 06:00 am"

पिछले कुछ दिनों पहले जब एनडीटीवी के मार्केट शेयर्स मे अचानक वृद्धि देखी गई थी, तो ये माना जा रहा था कि जल्दी ही एनडीटीवी के स्वामित्व को लेकर कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। अब आ रही जानकारी के मुताबकि, स्पाइसजेट के को-फाउंडर अजय सिंह के साथ एनडीटीवी की डील फाइनल हो चुकी है।

इस डील के मुताबिक अजय सिंह ने ये सौदा करीब 600 करोड़ मे किया है। बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज के जून 2017 तक के आंकड़ों के अनुसार एनडीटीवी में प्रमोटरों के पास 61.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं 38.55 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है।  इस डील के बाद राय दंपत्ति के पास सिर्फ बीस फीसदी ही हिस्सेदारी रह जाएगी। चालीस फीसदी हिस्सेदारी के मालिक अजय सिंह होंगे। डील के मुताबिक चैनल के संपादकीय अधिकार भी अजय सिंह के पास ही होंगे। अजय सिंह 400 करोड़ का एनडीटीवी का कर्ज भी चुकाएंगे, साथ  ही वे रॉय दंपत्ति को 100 करोड़ नकद भी देंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *