बढ़ता जा रहा है कोरोना का प्रकोप, 279 नए मरीजों में मिला संक्रमण…!

  
Last Updated:  September 4, 2020 " 05:18 am"

इंदौर : कोरोना का प्रकोप लगातार नई ऊंचाई छू रहा है। रोज टेस्टिंग के 8 से 9 फीसदी मामले संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं डेथ के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। 4 से 5 संक्रमित मरीज प्रतिदिन दम तोड़ रहे हैं।ऐसा लगता है कि हालात काबू से बाहर होने लगे हैं।

279 नए मरीज मिले…

गुरुवार को 867 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 3264 की टेस्टिंग की गई। 2972 निगेटिव पाए गए। 279 में संक्रमण की पुष्टि की गई। 13 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव निकले।
आज दिनांक तक के आंकड़ों की बात करें तो 225676 सैम्पल्स की अब तक जांच की गई है। इनमें से 14031 पॉजिटिव पाए गए हैं।इनका औसत देखा जाए तो 6 फीसदी से ज्यादा मामले संक्रमित पाए गए हैं।

5 मरीजों की थमीं सांसें..

गुरुवार को इलाज के दौरान 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी उनका साथ छोड़ गई। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण इंदौर जिले में अब तक 411 मरीजों की जान ले चुका है।

163 मरीजों ने दी कोरोना को शिकस्त।

गुरुवार को 163 मरीज कोरोना वीर बनकर कोविड अस्पतालों से बाहर निकले। इन्हें मिलाकर 9660 मरीज अब तक कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। याने औसत 69 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। 3960 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *