घरों में रहते हुए युवा कलाकारों ने पेश की अपने हुनर की बानगी..

  
Last Updated:  April 17, 2020 " 07:19 am"

इंदौर : लॉकडाउन के चलते घरों में रहना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है। कोई न कोई बहाना लेकर वे घर से निकलने का प्रयास करते हैं। हालांकि सकारात्मक सोच रखने वाले युवा इसे भी एक अवसर के बतौर ले रहे हैं। घरों में रहते हुए वे अपनी ऊर्जा को क्रिएटिविटी में लगा रहे हैं। इससे उनका हुनर भी निखरकर सामने आ रहा है। सोशल मीडिया के जरिये वे अपने क्रिएशन को देश और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।

घरों में रहते हुए युवाओं ने बनाया गीत..!

राजेन्द्र नगर क्षेत्र में रहने वाले युवाओं ने अपने- अपने घरों में रहते हुए सोशल मीडिया के जरिये एक- दूसरे से संपर्क साधा और अपने कला गुणों का समन्वय कर एक गीत तैयार किया। फ़िल्म राजी के गीत “ऐ वतन,वतन मेरे आबाद रहे तू” के जरिये उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि “कोरोना महामारी से बचाव के लिए हम घर में रहें, सुरक्षित रहें, यही सच्ची देशसेवा है।”
इस गीत में यश फपुनकर, आरोही धर्माधिकारी, सुरभि मोटे, तन्मय बोबडे, अदिति मोटे और वेदांत लकरस ने अपनी आवाज दी है। संगीत संयोजन यश फपुनकर का है।
नवोदित युवा कलाकारों की यह बानगी सैकड़ों, हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *