इंदौर जिले के मतदान के आंकड़े में मामूली बढ़ोतरी, 73.79 फीसदी हुआ मतदान।
महिलाओं ने मतदान में निभाई सक्रिय भागीदारी।
इंदौर : विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुए मतदान के बाद तमाम प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। सभी ईवीएम कड़े पहरे में स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रख दी गई हैं।अब तीन दिसंबर का सभी को इंतजार है, जब मतगणना होगी और इस बात का खुलासा होगा कि जिले की नौ विधानसभा सीटों पर जनता का आशीर्वाद किन प्रत्याशियों को मिला है। इस बीच मतदान के अंतिम आंकड़े में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले में मतदान का औसत 73.79 प्रतिशत रहा है।
पूरी रात चला ईवीएम जमा करने का सिलसिला।
मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान दलों के नेहरू स्टेडियम लौटने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। स्टेडियम में समुचित व्यवस्था के अभाव के चलते मतदान दलों को ईवीएम और अन्य सामग्री जमा करने हेतु लंबा इंतजार करना पड़ा। यही कारण है कि नौ विधानसभाओं के 2561 बूथों पर तैनात मतदान दलों से ईवीएम लेकर स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करवाने में पूरी रात गुजर गई। सभी ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाने के साथ ताला लगाकर उसे सील कर दिया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
महिलाओं ने लगभग बराबरी से किया मतदान।
मप्र के अन्य जिलों के साथ इंदौर जिले में भी इस बार महिलाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। जिले की नौ विधानसभाओं में कुल 20 लाख 33 हजार 296 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरुषों की संख्या 10 लाख 53 हजार 821 रही जबकि 9 लाख 79 हजार महिला मतदाताओं ने वोटिंग की।
ये रहा विधानसभावार मतदान का प्रतिशत।
निर्वाचन आयोग के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले की नौ विधानसभा सीटों में देपालपुर में सबसे अधिक 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ। इंदौर 02 में सबसे कम 67.43 फीसदी वोट पड़े। अन्य विधानसभाओं में महू में 77.39, महू में 75.94, सांवेर में 80.17, इंदौर 01 में 72. 28, इंदौर 03 में 71.22, इंदौर 04 में 72.34 और इंदौर 05 में 67.90 फीसदी मतदान हुआ।