इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण पर इंदौर पहुंचे।उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। डीआरएम ने सुरक्षित रेल यात्रा हेतु यात्रियों के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता बाद में इंदौर से उज्जैन रेल ट्रैक के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। उनके साथ मंडल के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments