इंदौर : स्वच्छता का पंच लगाने की ओर अग्रसर इंदौर नगर निगम इस बार बैकलेन की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में जोन 12 के वार्ड 66 की तमाम गलियों की बैकलेन पार्षद कंचन गिदवानी व नगर निगम के प्रयासों से साफ कर दी गई हैं। वहाँ अब आम नागरिक बैठ कर कार्यक्रम व मीटिंग्स तक करने लगे हैं। पहले ये बैकलेन कचरे व गंदगी से पटी रहती थी, पर अब इनको रंगरोगन कर ,सुंदर पौधे लगाकर आदर्श बैक लेन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
पार्षद गिदवानी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि आप अपने अपने घरों के पीछे बैकलेन में सुंदर पौधे लगाए और नियमित उनकी सफाई का ध्यान रखें। उनको वाकिंग एरिया बनाए, जिस से वहाँ वॉक भी हो जाए, व सफाई भी बनी रहे।
Facebook Comments