इंदौर : मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होने से गोवर्धन और गौवंश पूजा का पर्व बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर गौ वंश के साथ गोवर्धन पर्वत का पूजन किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
बताया जाता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत अपनी उंगली पर उठाकर गोकुल वासियों की जलप्रलय से रक्षा की थी और इंद्रदेव के घमंड को तोड़ा था। उसी प्रसंग की याद में गोवर्धन पर्वत का प्रतीक स्वरूप निर्माण कर उसकी पूजा की जाती है।
गौ वंश पालकों और किसानों ने इस अवसर पर अपने गौवंश को नहला – धुलाकर उन्हें सजाया संवारा और उनकी पूजा – अर्चना की।
विजयवर्गीय, मेंदोला ने की गौवंश की पूजा।
गोवर्धन पूजा के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने भी गौशाला पहुंचकर गौ पूजन किया। उन्होंने गायों को गुड़ और चारा भी खिलाया।
शहर की लगभग सभी गौ शालाओं में गौवंश पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्रामीण क्षेत्रों में गौ वंश की शोभायात्राएं भी निकाली गई।