अंतिम दिन इंदौर जिले की विधानसभा सीटों पर 81 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

  
Last Updated:  October 31, 2023 " 07:13 pm"

विधानसभा निर्वाचन-2023

क्षेत्र क्रमांक एक से कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी प्रत्याशी के बतौर भरा नामांकन।

इंदौर : इंदौर जिले में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 81 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार, 31 अक्टूबर को की जा रही है। अभ्यर्थी दो नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 7, इंदौर-1 में 9, इंदौर-2 में 6, इंदौर-3 में 11, इंदौर-4 में 7, इंदौर-5 में 14, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 11, राऊ में भी 11 तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए ।

विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिए राजेन्द्र चौधरी (निर्दलीय), इन्तखाब आलम (निर्दलीय) तथा (समाजवादी पार्टी), राहुल पटेल (निर्दलीय),विजय परमार (निर्दलीय), मनोज सोहन सिंह (निर्दलीय), जगदीश जयराम (निर्दलीय), अंकुर मिश्रा (बहुजन समाज पार्टी) द्वारा नामांकन भरे गये।

विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के लिए रजनीश कपूर चांद (समाजवादी पार्टी), मनीष चौधरी (निर्दलीय), अभिनंदन सत्यनारायण शर्मा (निर्दलीय), कैलाश विजयवर्गीय (भारतीय जनता पार्टी), अभय कुमार जैन (निर्दलीय), अंजली शुक्ला (निर्दलीय) और (इंडियन नेशनल कांग्रेस), संजय शुक्ला (इंडियन नेशनल कांग्रेस), संजय कमलाकांत शुक्ला (निर्दलीय), अम्मार यासिर पठार (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलेमिन)तथा कैलाश चंद्र यादव (सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)) द्वारा नामांकन भरे गए।

विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 के लिए महेश कुमार गरजे (निर्दलीय), रमेश मेंदोला (भारतीय जनता पार्टी), धर्मदास अहिरवार (बहुजन समाज पार्टी), भूपेन्द्र तिवारी (निर्दलीय), चिंतामन चौकसे (इंडियन नेशनल कांग्रेस) तथा गौरव चौधरी (निर्दलीय) द्वारा नामांकन भरे गए।

विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 के लिए नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी), राजेन्द्र सिंह पंवार (निर्दलीय), पंकज रमेश (निर्दलीय), प्रकाश नारायण सिंह (बहुजन समाज पार्टी), महेश जोशी (निर्दलीय), राकेश शुक्ला (भारतीय जनता पार्टी), दीपक फुलचंद जोशी (निर्दलीय), आनंद जैन (निर्दलीय), विभीषण नाइक (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)), पंकज शुक्ला (निर्दलीय) और वाजिद मोहम्मद (निर्दलीय) द्वारा नामांकन भरे गए।

विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 के लिए श्रीमती मालिनी गौड़ (भारतीय जनता पार्टी), पिनान्लाल मांधवानी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), विजय दुबे (निर्दलीय), जगदीश नेभानी (निर्दलीय), विजय इंगले (निर्दलीय), गोपाल दरयानी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) तथा अल्पेश बोराड़े (इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी) द्वारा नामांकन दाखिल किए गए।

विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 के लिए सलीम पठान (निर्दलीय), सुभाष बारोड़ (निर्दलीय), मनोहर बिजोरे (बहुजन समाज पार्टी), सत्यनारायण पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), धीरज तलवार (निर्दलीय), चाना ज्ञानेश (निर्दलीय) गयासुद्दीन बदरूद्दीन (निर्दलीय), अमित सोलंकी (हार्डिया) (निर्दलीय), आबिद हुसैन (आजाद समाज पार्टी (काशीराम)), मोहम्मद जमील (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया), जयेश तायड़े (निर्दलीय), संजीव (संजू भैया) (निर्दलीय), फैजल वसीम शेख (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलेमिन) तथा संजू सिंह झाला (निर्दलीय) ने नामांकन जमा किए।

विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू के लिए कैलाश उटवाल (बहुजन समाज पार्टी), रामकिशोर शुक्ला (इंडियन नेशनल कांग्रेस), अंतर सिंह दरबार (निर्दलीय), किशोर मालवीय (आजाद समाज पार्टी (का)), प्रदीप मावी (निर्दलीय), विकास यादव (जनता कांग्रेस), अरूण सिंह चौहान (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट), अभिषेक वर्मा (निर्दलीय), उषा ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी), महेश पांचुलाल (बहुजन मुक्ति पार्टी) तथा वैद्यनाथ अन्नपूर्णा मिश्रा (विंध्य जनता पार्टी) द्वारा नामांकन जमा किए गए।

विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिए महादेव वर्मा (भारतीय जनता पार्टी), रवि सिरवैया (निर्दलीय), भानुप्रताप अटेरिया (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), बलराम वर्मा (भारतीय जनता पार्टी), जितेन्द्र (जीतू) पटवारी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), प्रदीप मधुकर (निर्दलीय), आकाश बोदडे (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)), देवेन्द्र (मधु) वर्मा (निर्दलीय), मोहन सोनगरा (आजाद समाज पार्टी), आसिफ पटेल (निर्दलीय) तथा हेमंत राठौर (अखिल भारतीय हिन्दु महासभा) द्वारा नामांकन भरे गए।

विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिए विनोद यादव (आजाद समाज पार्टी (काशीराम)), घनश्याम चंदेल (निर्दलीय), सीमा गोयल (बहुजन समाज पार्टी), तुलसीराम सिलावट (भारतीय जनता पार्टी) तथा लीलाधर चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) ने नामांकन जमा किए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *