अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का बीजेपी ने किया स्वागत

  
Last Updated:  March 29, 2025 " 06:31 pm"

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार।

इंदौर : संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 137वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के ऐतिहासिक फैसले पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा इंदौर महानगर हर्ष जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित्रा मिश्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह ऐतिहासिक निर्णय बाबा साहब अंबेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। यहकेवल एक अवकाश नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के संकल्प को मजबूती देने वाला कदम है, जिससे करोड़ों लोगों के आत्मसम्मान को नई ऊंचाई मिलेगी। अनुसूचित जाति मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौराहों पर मिठाई वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया।इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर “बाबा साहब अमर रहें” के जयकारे लगाए।

अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजेश शिरोडकर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस फैसले को बाबा साहब के न्याय और समता के विचारों को सम्मान देने वाला बताया और इसे करोड़ों अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए गर्व का क्षण करार दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *