अखिल भारतीय अखंड वेदांत संत सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ

  
Last Updated:  December 18, 2023 " 08:47 pm"

27 दिसंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक आयोजित होगा अखंड वेदांत संत सम्मेलन।

प्रचार सामग्री का किया गया लोकार्पण।

जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ, जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज एवं युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि भी आएंगे।

इंदौर : बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी अखंड धाम आश्रम पर 56वां अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी श्री रामदयाल महाराज, जगदगुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ एवं युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज सहित देश के अनेक जाने-माने संत-विद्वान शामिल होंगे। प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक संत-विद्वानों के प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी।

संत सम्मेलन की आयोजन समिति के संयोजक किशोर गोयल, अध्यक्ष हरि अग्रवाल, महासचिव सचिन सांखला एवं सचिव भावेश दवे ने बताया कि आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज की 56वीं पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले इस सात दिवसीय सम्मेलन में चित्रकूट पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी दिव्यानंद महाराज, विद्यावाचस्पति की अध्यक्षता में इस बार भी सम्मेलन में वेदांत से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-मंथन किया जाएगा। जीवन में गुरू का महत्व, सनातन धर्म, शिवोहम की महिमा, अध्यात्म की आवश्यकता, मानव जीवन में वेदांत की उपयोगिता और धर्म संस्कृति से क्यों जुड़ना चाहिए जैसे विषयों पर देशभर के संत प्रतिदिन विचार मंथन करेंगे। इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर संकल्प भी लिए जाएंगे। सम्मेलन में अनेक जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी शामिल होंगे।

प्रचार सामग्री का लोकार्पण।

सोमवार को गीता भवन में आयोजित एक समारोह में वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद एवं अखंड धाम आश्रम के महामंडलेश्वर ड़ॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सान्निध्य में संत सम्मेलन के प्रमुख संरक्षक समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने 56वें संत सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण किया। साध्वी कृष्णानंद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी, स्वामी राजानंद, श्याम मोमबत्ती, अरविंद बागड़ी एवं अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे। अध्यक्ष हरि अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल एवं बालकृष्ण छावछरिया के मार्गदर्शन में सम्मेलन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। अब तक स्वागत समिति, संरक्षक मंडल, प्रचार –प्रसार समिति, आश्रम जीर्णोद्धार व्यवस्था समिति, युवा समिति, आवास एवं भोजन समिति, महिला समिति, संत सेवा समिति आदि का गठन कर लिया गया है।

इस अवसर पर श्रद्धा सुमन सेवा समिति, छत्रीबाग जन सेवा समिति, सांखला कॉलोनी रहवासी संघ एवं मारवाड़ी क्षत्रिय माली समाज ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *