कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
उम्मीदवारों की अंतिम सूची 29 को, मतदान 7 अगस्त को।
इंदौर, 26 जुलाई : अग्रवाल समाज की शीर्ष संस्था अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के 7 अगस्त को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए कुल 68 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। 29 जुलाई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा और आवश्यक हुआ तो 7 अगस्त रविवार को शुभकारज गार्डन पर सुबह 9.30 से सायं 4.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतगणना उसी दिन होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम ऐरन एवं केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष (संवैधानिक चुनाव अधिकारी) गोविंद सिंघल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पवन सिंघल क्रेन, मदनलाल गरोठवाले, राजेन्द्र अग्रवाल एवं राजेश बंसल के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए 5, महामंत्री के लिए 5, संयोजक के लिए 7, कोषाध्यक्ष के लिए 6, महिला उपाध्यक्ष के लिए 4, सहमंत्री के लिए 3, सहसंयोजक के लिए 3 और प्रबंध कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। महिला कार्यकारिणी के 3 पदों के लिए 8 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इस तरह कुल 68 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। सहयोगी निर्वाचन अधिकारी अजय मंगल, अशोक बूबना, सचिन अग्रवाल, विश्वास अग्रवाल एवं सुरेश बंसल के सहयोग से केन्द्रीय समिति के आंचल नगर स्थित कार्यालय पर उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 29 जुलाई को किया जाएगा। नाम वापस लेने के लिए 27 एवं 28 जुलाई की तिथि तय की गई है। नाम वापसी के बाद शेष रहे उम्मीदवारों में से इन पदों पर चुनाव के लिए मतदान रविवार 7 अगस्त को शुभकारज गार्डन पर सुबह 9.30 बजे से होगा शाम 4.30 बजे तक होगा। बाद में मतगणना होगी।