अटलजी ने परमाणु परीक्षण कर देश को ताकतवर देशों की कतार में ला खड़ा किया..

  
Last Updated:  March 1, 2025 " 12:42 am"

देश और प्रदेश की भाजपा सरकार हर गरीब का जीवन बदलने का काम कर रही है : शिवप्रकाश।

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने गुरुवार को जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर होने जा रहे कार्यक्रम को मंडल स्तर तक पूर्ण निष्ठा के साथ आयोजित कर अटलजी के विचारों को आत्मसात कराना है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में हर गरीब का जीवन बदलने का काम हमारी सरकार कर रही है। शिवप्रकाश ने कहा कि स्व. अटलजी की सरकार ने अलग से जनजातीय कार्य मंत्रालय बनाया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नदी जोड़ों योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं देकर आम जन के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया था। अटलजी ने परमाणु परीक्षण कर भारत को शक्तिशाली परमाणु संपन्न राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। अब कोई भी दुश्मन देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। शिवप्रकाश जी ने बैठक में आजीवन सहयोग निधि को लेकर भी इंदौर संभाग के समस्त जिलाध्यक्षों से विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर एवं आजीवन सहयोग निधि के नगर प्रभारी पुष्यमित्र भार्गव, आजीवन सहयोग निधि प्रदेश प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा एवं प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *