इंदौर : कोरोना संक्रमण से पीड़ित इंदौर को स्वच्छता के बाद सेहत के मामले में नम्बर वन बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु नया गीत ख्यात गायक शान की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। घर- घर से गीला, सूखा कचरा इकट्ठा करने वाली नगर निगम की गाड़ियों में यह गीत गूंजने भी लगा है। गीत के बोल हैं ‘मुश्किल के उस ओर, खुशियों का है ठौर…जीतेगा इंदौर ।’
लोकप्रिय हो चला यह गीत लिखा है मूल इंदौर निवासी देवेंद्र मालवीय ने। उन्होंने इस गीत का वीडियो भी बनाया है।
कोरोना को ध्यान में रखकर लिखा गीत।
देवेंद्र मालवीय और उनकी टीम के सामने इस बार स्वच्छता के साथ कोरोना से जुड़ी हिदायतें भी जोड़ने की चुनौती थी। यही कारण रहा कि 18 लाइन के गीत को लिखने में उन्हें 15 दिन का समय लगा। इस गीत के जरिये स्वच्छता के साथ सेहत को ठीक रखने का संदेश भी दिया जा रहा है।
कई बड़ी फिल्मों से जुड़े रहे हैं मालवीय।
देवेंद्र मालवीय बीते 10 वर्षों से फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों जैसे मिशन मंगल, तानाजी, छपाक, आर्टिकल 15 आदि में वे वीएफएक्स का काम कर चुके हैं। कई विज्ञापन फिल्मों के निर्माण में भी श्री मालवीय का योगदान रहा है। इंदौर में स्वच्छता अभियान की विज्ञापन फ़िल्म भी उन्होंने ही बनाई थी।