अभ्यास मंडल की वार्षिक पत्रिका उड़ान का विमोचन संभागायुक्त दीपक सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उड़ान के संपादक सुरेश उपाध्याय ने बताया कि उडान पत्रिका में शिक्षा, यातायात, उद्योग, सफ़ाई, पौधरोपण, कान्ह सरस्वती नदी पुनर्जीवन आदि विषयों को शामिल किया गया है। इन विषयों के विशेषज्ञ प्रो. हिमांशु राय निदेशक आईआईएम, डॉ संदीप नारूलकर, अशोक बडजात्या उद्योगपति, गौतम कोठारी अध्यक्ष पीथमपुर उद्योग, डॉ ओपी जोशी पर्यवरणविद के लेख छपे हैं ।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने उडान पत्रिका की तारीफ करते हुए इसे शहर के विकास को दिशा देने वाला दस्तावेज बताया।
इस अवसर पर गौतम कोठारी, शंकर गर्ग, धर्मेन्द्र चौधरी, राजेश अग्रवाल, सुनील मेहता,सुनील माकोड़े, नेताजी मोहिते, शफी शेख, हरेराम वाजपाई,पी सी शर्मा, स्वप्निल व्यास, दीप्ति गौर, वैशाली खरे, मनीषा गौर, माला सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।