अभ्यास मंडल की व्याख्यानमाला में कई दिग्गज हस्तियां करेंगी शिरकत

  
Last Updated:  July 31, 2024 " 03:02 am"

इंदौर : अभ्यास मंडल की 63 वी वार्षिक व्याख्यानमाला 29 अगस्त से 5 सितंवर 2024 तक जाल सभागृह में शाम 6.30 बजे से आयोजित होगी।

व्याख्यान माला संयोजक अशोक कोठारी और मनीषा गौर ने बताया कि पद्मभूषण श्रीमती मालिनी अवस्थी, पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश राजेश बिंदल, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, डॉ संजीव चोपड़ा पूर्व आईएएस, न्यूज एंकर श्वेता सिंह की स्वीकृति व्याख्यानमाला में वक्ता के बतौर प्राप्त हो चुकी है।

व्याख्यानमाला की तैयारियों को लेकर युवा वर्ग की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में अभ्यास मंडल की सचिव माला सिंह ठाकुर ने व्याख्यानमाला की जानकारी देते हुए युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपी।

वैशाली खरे,स्वप्निल व्यास, शफी शेख, कुणाल भंवर, ग्रीष्मा त्रिवेदी, आदित्यप्रताप सिंह, ईशान श्रीवास्तव, रहीश सिंह, सुनील साहू आदि ने भी बैठक में सुझाव रखे और व्याख्यानमाला में जनभागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *