इंदौर : संझा लोकस्वामी के प्रबंध सम्पादक जीतू सोनी के पुत्र अमित सोनी को अब एमआईजी थाने में दर्ज आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 384 के तहत दर्ज मामले में तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। इसके पूर्व पलासिया थाने में दर्ज दो मामलों में अमित को 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गुरुवार को पलासिया पुलिस ने अमित को जेएमएफसी मनीष भट्ट की अदालत में पेश किया। 2 से 12 दिसंबर के बीच पहले 5, फिर 3-3 दिन की रिमांड पर पलासिया पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले चुकी थी। सुनवाई के बाद अदालत ने 20 दिसंबर तक अमित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। अदालत से बाहर आते ही एमआईजी पुलिस ने अमित की गिरफ्तारी लेकर उसे जेएमएफसी विपिन सिंह भदौरिया की अदालत में पेश कर दिया। अभियोजन की ओर से एमआईजी थाने में दर्ज आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 384 के तहत दर्ज मामले में 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई।अमित सोनी के वकील ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद अदालत अमित की 3 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की।
बताया जाता है कि अमित सोनी पर मल्हारगंज और तेजाजी नगर थाने में भी अपराध पंजीबद्ध किये गए हैं।
अमित सोनी अब 3 दिन की रिमांड पर एमआईजी पुलिस के हवाले
Last Updated: December 12, 2019 " 01:49 pm"
Facebook Comments