अवकाश के दिन भी खुली रहेगी मंडी, मंडी बोर्ड से निर्देश जारी
Last Updated: June 24, 2017 " 09:33 am"
भोपाल- सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बारिश को देखते हुए मंडी बोर्ड ने शनिवार-रविवार को भी मंडी खोलने का फैसला लिया है। मंडी बोर्ड के आयुक्त राकेश श्रीवास्तव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश की मंडिया शनिवार रविवार को भी खुलेगी, भले ही अवकाश है, लेकिन इसका असर मंडियों पर नहीं पड़ेगा।
बता दे कि 23 जून को रमजान का आखिरी जुमा होने से खरीदी बंद रहेगी। इसके बाद रविवार और सोमवार को ईद का अवकाश हैं। जिससे कहीं ना कहीं ट्रालियों की संख्या बढ़ेगी, इसके साथ ही मानसून भी शुरु हो चुका है, जो कि सरकार के नई मुसीबत खड़ी कर सकते है।इसलिए मंडी बोर्ड ने फैसला लिया है कि अवकाश के दिन भी मंडिया खोली जाएगी और फसल की खरीदी की जाएगी।