इंदौर : शातिर बदमाश अयाज खान को। खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी अयाज खान क्षेत्र में दादागिरी करने और धौंस जमाने के लिए पिस्टल साथ में रखता था।
आरोपी के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।