इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध मादक पदार्थ MD drugs के साथ 02 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम MD Drugs, मोटरसाइकिल (कुल मश्रुका कीमत करीब 02 लाख रू) जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर सूर्यदेव नगर चौराहा, दर्शन कैफे के पास से पकड़े गए आरोपियों के नाम
आवेश खान उम्र 20 वर्ष निवासी रावजी बाजार, इन्दौर व सुमित मौर्य निवासी भंवरकुआ,इंदौर होना बताए गए।
आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
Facebook Comments