अवैध शराब तस्कर के अड्डे पर छापे में हजारों रुपए मूल्य की देशी मदिरा जब्त

  
Last Updated:  January 26, 2024 " 04:55 pm"

ड्राई-डे पर आबकारी विभाग इंदौर की बड़ी कार्रवाई।

इंदौर : आबकारी विभाग ने ड्राई डे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब तस्कर के अड्डे पर छापा मारकर 14 पेटी देशी मदिरा जब्त की।

आबकारी सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर आशीष सिंह के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला इंदौर मनीष खरे के निर्देशन में 26 जनवरी 2024 को ड्राई-डे होने पर अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया गया था, इनमें से एक टीम का नेतृत्व कंट्रोलर राजीव मुदगल कर रहे थे। इस टीम में शामिल आबकारी वृत्त बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर समयाभाव में बिना तलाशी वारंट प्राप्त किए, सुदामा नगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी विजय पिता माधव सोलंकी के घर पर दबिश देकर तलाशी ली तो 14 पेटी देशी मसाला (कुल 700 पाव) अवैध शराब, कुल कीमत 63000/- रुपए की बरामद हुई। अवैध मदिरा जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ड्राय डे पर इतनी अधिक मात्रा में शराब आरोपी के पास कहा से आई इसका पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले पंजीबद्ध हैं। वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था।

उक्त कार्रवाई में वृत बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह के साथ उपनिरीक्षक नितिन आशापुरे, मनमोहन शर्मा, बीड़ी अहिरवार, मनोहर खरे एवं आरक्षक प्रमोद शेटे, परमजीत कौर, किशन मोरे, रेशमा जामोद, रघुवंशी, मुकेश रावत, रानी वसाले, अरविंद शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *