अवैध हथियारों का सौदागर आया पुलिस की गिरफ्त में, पिस्टल व देशी कट्टे सहित लाखों के हथियार बरामद

  
Last Updated:  January 7, 2021 " 08:48 pm"

इंदौर : अवैध हथियारों का विक्रय करनेवाले एक आरोपी को आजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 5 देशी कट्टे सहित कुल 10 अवैध हथियार व 09 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को मुखबिर ने आजाद नगर थाना प्रभारी को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति मो.सा. नं . MP09VK 8972 पर अमन नगर की ओर अवैध देशी पिस्टल व कट्टे लेकर घूम रहा है । मुखविर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहा मुखबिर व्दारा बताये हुलिये का व्यक्ति जाते हुए दिखा।उसे घेरा बन्दी कर रोका गया व पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम अशफाक उर्फ बाबू पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 29 साल नि . 325 पटेल नगर खजराना इन्दौर का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसकी मो.सा. में लगे साइड बेग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 5 देशी पिस्टल 32 बोर के, 2 देशी कट्टे 315 बोर के, 3 देशी कट्टे 12 बोर के, 6 कारतूस 32 बोर व 3 कारतूस 12 बोर के मिले जिन्हें जब्त कर आरोपी अशफाक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया। उक्त असलहे की कीमत लगभग 213000 / – ( दो लाख तेरह हजार रुपये ) है । आरोपी से अवैध हथियार बरामद कर थाने पर अप.क्र .23 / 2021 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार खरीदने बेचने व उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।
आरोपी मूल रुप से ग्राम खेडामाधव तहसील बडनगर जिला उज्जेन का रहने वाला है जो पढा लिखा नहीं है, खेती करता है।पैसे के लालच में अवैध हथियार बेचने काम करने लगा।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर मनीष डावर , उप निरीक्षक वैसाखू धुर्वे, प्रधान आरक्षक महेश चौहान , आरक्षक सचिन सोनी, लखन गुप्ता व भेरु सिह की भूमिका सराहनीय रही ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *