इंदौर : अलीराजपुर जिले की 6 परियोजना अलीराजपुर, सोंडवा, कट्ठीवाडा, चन्द्रशेखर आजाद नगर, उदयगढ एवं जोबट के मानदेय आधारित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं/आंगनवाडी सहायिकाओं/मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु माह अप्रैल में आवेदन आमंत्रित किये गए थे लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर उक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई थी। जिन आवेदको द्वारा रिक्त पदों के लिए परियोजना कार्यालय मे आवेदन-पत्र जमा अथवा प्रेषित किए गए हैं उन्हें मान्य किया जाएगा तथा जो आवेदक आवेदन पत्र जमा नही कर सकें थे वे जिले के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में 30 जून 2021 तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र जमा कर प्राप्ति/अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शिवकली बरबडे ने बताया परियोजना अलीराजपुर के तहत 2 आंगनवाडी कार्यकर्ता, 4 सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के 3 पदों हेतु आवेदन किया जा सकता है। इसी प्रकार परियोजना जोबट के तहत 2 आंगनवाडी कार्यकर्ता, 3 सहायिका पद हेतु एवं 1 मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन किया जा सकता है। उदयगढ परियोजना के तहत 3 आंगनवाडी सहायिका के एवं 5 पद मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु आवेदन किया जा सकता है। चन्द्रशेखर आजाद नगर परियोजना में 6 आंगनवाडी कार्यकर्ता के एवं 5 सहायिका के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह कट्ठीवाडा परियोजना के तहत 5 आंगनवाडी कार्यकर्ता व 5 सहायिका के पद हेतु आवेदन किया जा सकता है। सोंडवा परियोजना के तहत 3 आंगनवाडी कार्यकर्ता , 7 सहायिका तथा 3 मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस प्रकार जिले में कुल 18 आंगनवाडी कार्यकर्ता, 27 आंगनवाडी सहायिका पद एवं 12 मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्त संबंधित जानकारी परियोजना कार्यालयों के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है।