इंदौर: विधायक आकाश विजयवर्गीय की बैटमारी से चर्चित हुए गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के कथित खतरनाक मकान को नगर निगम के अमले ने ढहा दिया। शुक्रवार सुबह भारी भरकम अमले और 6 जेसीबी के साथ निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को बैरिकेड लगाकर बन्द करने के साथ बड़ी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। हैरत की बात ये रही कि सैकड़ों निगमकर्मियों को भी हेलमेट, सुरक्षा जैकेट और लठ के साथ खड़ा कर दिया गया। हालात ऐसे बनाए गए जैसे कोई युद्ध लड़ा जा रहा हो जबकि आकाश को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिली फटकार और हाइकोर्ट के आदेश के बाद किसी के विरोध की कोई संभावना नहीं थी। कड़ी सुरक्षा के बीच दो जेसीबी के सहारे घंटे भर में ही पूरा मकान जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई का जायजा लेने अपर आयुक्त भी मौके पर पहुंचे थे। मकान गिराने के बाद निगम अधिकारियों के हावभाव बता रहे थे जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली हो। साफ नजर आ रहा था कि निगम अधिकारियों ने इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई बना लिया था।
बहरहाल, मकान गिराने की कार्रवाई को निगम अधिकारी भले ही अपनी जीत मां रहे हो पर इस घटना ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच तल्खी बढ़ाने का काम किया है। ज्यादा अच्छा यही होता कि जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक की बात सुनी जाती और उन्हें विश्वास में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाता पर अहम की लड़ाई और अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में वो घटना घटित हो गई जिससे इंदौर को बदनामी झेलनी पड़ी।
आकाश की बैटमारी से चर्चित मकान को निगम ने किया धराशायी
Last Updated: July 5, 2019 " 03:02 pm"
Facebook Comments