इंदौर : डॉ हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा न्यास, इंदौर द्वारा एक दिवसीय महाविद्यालय विद्यार्थी “आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला” आयोजित की गई।
फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग, आईपीएस एकेडमी, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आईपीएस एकेडमी, इंदौर में आयोजित इस कार्यशाला में आपदा प्रबंधन से जुड़े हर विषय जैसे अग्नि प्रबंधन, बाढ़ प्रबंधन व चिकित्सकीय प्राथमिक उपचार के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।
राज्य आपदा प्रबंधन व मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा अग्नि प्रबंधन और सीपीआर (कार्डिओपल्मोनेरी पुनर्जीवन) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लाइव डेमो दिए गए।
कार्यशाला दो सत्रों में सम्पन्न हुई। प्रथम सत्र में आईपीएस एकेडमी की टीम द्वारा फायर एंड सेफ्टी पर प्रेजेंटेशन और प्रेक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन दिया गया। द्वितीय सत्र में राज्य आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा दुर्घटना में प्राथमिक चिकित्सीय उपचार तथा एमजी एम मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया I
डॉ हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा न्यास के अध्यक्ष हेमन्त मालवीय ने बताया कि इस कार्यशाला की सभी विद्यार्थियों ने सराहना की। विभाग के विद्यार्थी प्रमुख देवेन्द्र शर्मा ने इस कार्यशाला में सहभागी शिक्षार्थी, आई पी एस,एमजीएम और राज्य आपदा प्रबंधन की टीम का आभार प्रकट किया I
कार्यक्रम में शैलेन्द्र महाजन, इंदौर विभाग संघचालक प्रवीण पटेल, IPS इंचार्ज फायर टेक्नोलॉजी हेमंत मालवीय,अध्यक्ष,डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा न्यास एवं डॉ. असीम शर्मा सहायक प्रोफेसर एनेस्थेसिया विभाग एमजीएम मेडिकल कॉलेज की उपस्थिति रही।