मंत्रीद्वय तुलसी सिलावट व ऊषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत।
इंदौर : गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली रविवार को इंदौर पधारे।विमानतल पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया। इस मौके पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत की अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे।
Facebook Comments