इंदौर- उज्जैन दोहरीकरण सहित अन्य रेल प्रोजेक्ट्स के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत
Last Updated: June 29, 2021 " 12:29 am"
इंदौर : इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्ट्स के गति पकड़ने का रास्ता साफ हो गया है। सांसद शंकर लालवानी का दावा है कि उनके प्रयासों से इंदौर- उंज्जैन, इंदौर- दाहोद व खंडवा- महू प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्ट्स के लिए अधिक राशि देने की मांग की थी।
इतनी राशि की गई स्वीकृत।
सांसद लालवानी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इंदौर-देवास-उज्जैन दोहरीकरण के लिए 178 करोड़ रु, इंदौर-दाहोद नई लाइन के लिए 70 करोड़ रु और खंडवा-महू गेज कन्वर्जन के लिए 85 करोड़ की अतिरिक्त राशि आवंटित की है। इस अतिरिक्त राशि से इंदौर से जुड़े हुए रेल प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलेगी और वे जल्द पूरे हो सकेंगे।
सांसद लालवानी ने इंदौर के रेल प्रोजेक्ट्स के लिए अतिरिक्त राशि देने पर प्रधानमंत्री मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है।