इंदौर की ये मॉम है ब्यूटी विथ ब्रेन

  
Last Updated:  November 14, 2017 " 02:51 am"

इंदौर की इस ब्यूटी ने पाई सफलता अब इंटरनेशनल कांटेस्ट में लेगी हिस्सा।
इंदौ. इंदौर की ब्यूटी अब विश्वविख्यात शोज में भाग लेने को तैयार है। हाल ही में गुड़गांव दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया होममेकर्स शो को जीतकर ब्यूटी माॅम इंदौर पहुंची है। वर्ल्ड के टाॅप 5 शो में शामिल मिसेज इंडिया होममेकर्स शो के ग्रेंड फिनाले में इंदौर के मुस्लिम परिवार की बहू गोसिया सुलताना ने वो कर दिखाया जो महिलाओ के लिए किसी बडे़ सपने से कम नही है।। झालावाड़ राजस्थान की बेटी और इंदौर की बहू गोसिया गुडगांव के किंगड्म आॅफ ड्रीम्स में आयोजित मिसेज इंडिया होममेकर्स शो में रनर अप रही है और अब वो जल्द इंडिया को इंटरनेशनली रिप्रजेंट करेगी। देशभर से इस काॅम्पिटीशन में कुल 3 हजार गृहणियों ने इंट्रीज ली थी जिनमें से टाॅप 40 वुमंस को आॅडिशन के लिए चुना गया था। इस काॅम्पिीटीशन में दुबई, सिंगापुर की एनआरआई सहित देश लगभग हर राज्य की महिलाएं शामिल हुई थी। शो की डाॅयरेक्टर मिस आईजिया नाज़ जोशी ने शो के फाॅर्मेट को कुछ ऐसा बनाया था कि मेरिड वुमन बाहरी सुंदरता के साथ बेहतर इंसान भी हो और इसी आधार पर गोसिया को 7 नवंबर को रनर अप चुना गया इसके साथ ही मिसेज स्टनिंग का खिताब भी गोसियां को ही मिला। गोसिया ने बातचीत बताया कि उनके शौहर शरीक महमूद और पूरे ससुराल उन्हे इस शो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वही मिसेज इंडिया होममेकर्स के ताज को जीतने के बाद गोसिया ने महिलाओ की शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चो की मदद करने की योजना तैयार की है ताकि शिक्षित महिलाएं घर की चार दीवारी से बाहर निकलकर दुनिया में अपने हर मुमकिन ख्बाव को पूरा कर सके। वही बच्चो पर हो रहे यौन शोषण को रोकने के लिए गोसिया जल्द ही गुड टच, बेड टच की प्लानिंग के तहत काम करेगी ताकि बुरी नजर और इरादो को बच्चे जल्द भांप सके। इतना ही नही गोसिया ने बिग बाॅस में बंदगी और पुनीश द्वारा खुले आम नेशनल टेलीविजन पर की जा रही हरकतो पर एतराज जताया और कहा की देश की संस्कृति को बनाएं रखना हर एक हिंदुस्तानी का फर्ज है। अब गोसिया जल्द ही मिसेज इंटरनेशनल होममेकर्स शो पर फोकस कर तैयारी कर रही है हालांकि इस दौरान वो अपने बेटे सुजान पर भी पूरा फोकस कर रही है। 

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *