इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ

  
Last Updated:  September 4, 2022 " 08:55 pm"

वार्ड 36-37 रहवासी महासंघ, गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट द्वारा शहर के पूर्वी क्षेत्र की जनता हेतु की गई पहल।

चिकित्सा उपकरण बैंक के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

इंदौर : शहर के पूर्वी क्षेत्र के रहवासियों और उनके परिजनों को जरूरत के समय निःशुल्क चिकित्सकीय उपकरण मुहैया कराने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ द्वारा गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य एवं श्री हनुमान सेवा समिति साईकृपा कॉलोनी,
पायोनियर सोसाइटी फ़ॉर प्रोफेशनल स्टडीज, महालक्ष्मी नगर व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से महालक्ष्मी नगर स्थित पायनियर कॉलेज में जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण बैंक की शाखा स्थापित की गई है। इस शाखा का शुभारंभ, विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया। इस चिकित्सकीय उपकरण बैंक के जरिए क्षेत्र के नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के बतौर नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव, मेयर इन कॉउन्सिल के सदस्य नंदू पहाड़िया, वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद संगीता महेश जोशी, वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद सुरेश क़ुरवाड़े, पार्षद दिनेश सोनगरा और पूर्व पार्षद संजय कटारिया उपस्थित थे।

अतिथियों ने गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट द्वारा वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के सहयोग से स्थापित इस चिकित्सकीय उपकरण बैंक की स्थापना को एक अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि यह मानव सेवा के क्षेत्र में एक अनुपम प्रयास है, जिसका लाभ इस क्षेत्र निवासियों को मिलेगा। वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ केके के झा, राजेश तोमर, संदीप जोशी, रमेश पाटिल, हेमंत शर्मा, निर्भय सिंह यदुवंशी, दीपेश गुप्ता, संजय यादव, पंकज वैद्य, अमित त्रिवेदी, शम्भुनाथ सिंह, विवेक शर्मा, शारदा सिंह, रेणु परिहार, रूपेश मालवीय, रूपेश शर्मा ने बताया कि इस चिकित्सा उपकरण बैंक की पायनियर कॉलेज शाखा पर फिलहाल 15 लाख से अधिक मूल्य के 30 से अधिक जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण नि:शुल्क रूप से क्षेत्र की जनता के उपयोग हेतु उपलब्ध रहेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासियों, मातृशक्ति के साथ गोल्डन कॉइन सेवा ट्रस्ट के संजय अग्रवाल, सुल्ताने इंदौर एकता सेवा समिति के करीम पठान, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव मिलिंद कलमाडीकर, क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों के रहवासी संघों के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया। आभार ज्ञापन दीपेश गुप्ता ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *