इंदौर को अन्य शहरों से जोड़ने वाले कई प्रोजेक्ट्स का 29 मई को होगा भूमिपूजन

  
Last Updated:  May 26, 2022 " 09:10 pm"

इंदौर से बुरहानपुर सड़क तेजी से बनेगी।

तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक रोड का काम शुरू होगा।

इंदौर-हरदा रोड का काम भी होगा शुरू।

राऊ चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर।

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर के कई महत्‍वपूर्ण रोड प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन 29 मई, रविवार को होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस आयोजन में वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंदौर आने का न्‍यौता सांसद लालवानी ने दिया है।

इंदौर – बुरहानपुर फोर लेन का भूमिपूजन।

इस कार्यक्रम में इंदौर के तेजाजी नगर चौराहे से बलवाड़ा होते हुए बुरहानपुर तक के नेशनल हाईवे के फोर लेन निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा। इसकी लागत करीब 1,163 करोड़ रु है। साथ ही, तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक रोड़ स्‍ट्रैंथिंग के लिए 31.54 करोड़ रु की राशि के कार्य की शुरुआत होगी।

1012 करोड़ की लागत से बनेगा इंदौर – हरदा नेशनल हाइवे।

एक और बड़ी सौगात इंदौर-हरदा फोर लेन नेशनल हाईवे के रुप में मिलेगी, जिसकी लागत करीब 1,012 करोड़ रु होगी। इस सड़क के बनने से इंदौर की हरदा, बैतूल होते हुए नागपुर तक पहुंच आसान हो जाएगी।

राऊ चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर।

इंदौर के राऊ जंक्‍शन पर अक्‍सर जाम लगता है और दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसको लेकर लंबे समय से यहां फ्लाईओवर की मांग की जा रही थी। केंद्रीय मंत्री गडकरी करीब 44 करोड़ रु की राशि से बनने वाले इस फोर लेन फ्लाईओवर का भी भूमिपूजन करेंगे।

सर्विस रोड की हालत बेहतर होगी।

सांसद लालवानी के मुताबिक, इंदौर बायपास पर सर्विस रोड की खराब हालात के कारण भी नागरिकों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। इस कार्यक्रम में एनएचएआई 43 करोड़ रु की राशि इंदौर नगर निगम को देगी जिससे सर्विस रोड का मैंटेनेंस बेहतर ढंग से हो पाएगा।

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि वे पिछले 3 सालों से लगातार केंद्रीय मंत्री गडकरी से इन प्रोजेक्ट्स को लेकर निवेदन कर रहे थे। इन योजनाओं ने अब मूर्त रुप लेना शुरू कर दिया है। इंदौर से खंडवा, बुरहानपुर होते हुए इच्‍छापुर तक की सड़क और इंदौर से हरदा-बैतूल होते हुए नागपुर तक की रोड कनेक्टिविटी से इंदौर को फायदा होगा और विकास की गति बढ़ेगी। केंद्र और भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार इंदौर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *