जिले की नौ विधानसभा सीटों में देपालपुर में सर्वाधिक और इंदौर 02 में सबसे कम हुआ मतदान।
देपालपुर व सांवेर में 80 फीसदी से अधिक रहा मतदान का प्रतिशत।
इंदौर : मप्र विधानसभा निर्वाचन – 2023 के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान में इंदौर जिले के मतदान के अंतिम आंकड़े सामने आ गए हैं। जिले में औसत 73.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से यह करीब एक फीसदी ज्यादा है। बीते चुनाव में 72.84 प्रतिशत मतदान हुआ था।
विधानभा वार ये रहा मतदान का प्रतिशत 👇
इंदौर जिले की नौ विधानसभा सीटों में देपालपुर में सर्वाधिक और इंदौर 02 में सबसे कम मतदान हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देपालपुर में 82.42, सांवेर में 80.23, महू में 77.35 और राऊ में 75.98 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह शहरी क्षेत्र की सीटों पर इंदौर 01 में 72.08, इंदौर 02 में 67.37, इंदौर 03 में 71.24, इंदौर 04 में 72.28 और इंदौर 05 में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई।