इंदौर – दाहोद रेल लाइन के प्रोजेक्ट में आएगी तेजी

  
Last Updated:  June 25, 2024 " 05:48 pm"

टीही – पीथमपुर के बीच टनल की खुदाई काम पूरा हुआ।

इंदौर : लंबे समय से निर्माणाधीन इंदौर – दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्‍ट में अब तेजी आने की उम्मीद बंध गई है।

दरअसल इस रेल लाइन में टीही-पीथमपुर के बीच 2967 मीटर लंबी टनल का काम काफी धीमी गति से चल रहा था। टनल की खुदाई में कई बाधाएं आ रहीं थीं।अंततः 23 जून, 2024 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र और मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार की मौजूदगी में टनल का शेष रहा खुदाई कार्य संपन्‍न हुआ।

महाप्रबंधक के मुताबिक टनल का काम पूरा होने से रेल लाइन डालने संहित अन्‍य कार्यों में तेजी आएगी।

पूर्व में इस टनल में कुल 1846 मीटर की खुदाई की गई थी। शेष 1121 मीटर टनल की खुदाई का कार्य 03 जून, 2023 से आरंभ कर 23 जून, 2024 को पूरा किया गया। इस दौरान प्रति माह लगभग 90 मीटर टनल की खुदाई की गई।

इस कार्य को पूरा करने में लगभग लगभग 300 टन ब्‍लास्‍ट सामग्री का उपयोग किया गया। खुदाई कार्य में लगभग 2.34 लाख क्‍यूबिक मीटर रॉक, टनल से बाहर निकाली गई। इसमें इंजीनियर्स, पर्यवेक्षक, ड्राइवर सहित प्रतिदिन औसतन 200 लोगों ने कार्य किया। जेसीबी, डंपर, बूमर, एक्‍सकैवेटर सहित लगभग 30 से अधिक मशीनें टनल की खुदाई में लगाई गई थी।
ये माना जा रहा है कि टनल की खुदाई के बाद पटरी बिछाने के काम को तेजी से पूरा कर पीथमपुर से धार के हिस्से को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। आजादी के बाद से ही धार के लोग रेल लाइन के लिए तरस रहे हैं। अब उनका सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *