इंदौर पुलिस ने गुंडे – बदमाशों के खिलाफ चलाया अभियान

  
Last Updated:  August 20, 2023 " 10:24 pm"

15 सौ से अधिक बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई।

इंदौर : शहर में लगातार घटित हो रहे संगीन अपराधों को लेकर हो रही आलोचना के बाद जागी इंदौर पुलिस ने गुंडे बदमाशों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध देर रात्रि में व्यापक अभियान चलाया।इस दौरान लगभग 1583 बदमाशों पर कार्रवाई की गई। 862 समंंस/वारंटों को तामिल कराया गया, जिसमें लंबे समय से फरार, 01 फरारी, 234 स्थाई, 224 गिरफ्तारी, 201 जमानती वारंट सहित 202 समंंस भी तामिल किए।इसके अलावा 110 crpc में 73 तथा 107/16 crpc में 189 इस प्रकार कुल 262 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

इसीतरह अपराधिक प्रवृत्ति के 259 बदमाशों एवं 122 निगरानीशुदा बदमाशों, इस प्रकार कुल 381 गुंडे/बदमाशों को चेक करने के साथ 30 चाकूबाजों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।
जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने वाले एक बदमाश को पकड़ने सहित 15 जिलाबदर बदमाशों एवं तीन रासुका के आरोपियों को भी चेक किया गया और उचित वैधानिक कार्रवाई की गई। लसूडिया के चोरी/नकबजनी के एक प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 5 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण जब्त किए गए।शराब पीकर वाहन चलाने वाले 27 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अपराधियों से डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की हिदायत भी दी गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *