इंदौर में उत्साह के साथ मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

  
Last Updated:  January 27, 2024 " 12:47 am"

मुख्य समारोह में नगरीय प्रशासन, विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

आकर्षक परेड के साथ निकाली गई नयनाभिराम झांकियाँ।

बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

इंदौर : इंदौर जिले में 75 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगरीय प्रशासन, विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अभूतपूर्व उत्साह के बीच 16 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जबरदस्त उत्साह का माहौल था। समारोह में 16 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड पेश की। सभी प्लाटून कदमताल करते हुए सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरे। मंत्री विजयवर्गीय ने झंडावंदन के बाद खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर व कलेक्टर आशीष सिंह भी उनके साथ थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किए गए। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आयपीएस करणदीप सिंह ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार गजेन्द्र निगवाल ने किया। आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी, स्काउट – गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, आरआई ग्रूप, शौर्य दल व सृजन दल परेड में शामिल थे। बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से भर दिया।

जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित निकाली गई झाँकियाँ।

समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित खूबसूरत झाँकियाँ निकाली गई। इनमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वेस्ट मटेरियल से भव्य एवं आकर्षक राम मंदिर की प्रतिकृति, सोलर सिटी, यातायात सुधार, आवास योजना आदि विषयों पर झांकियां निकाली गई। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों के सुधार, पोषण आहार, विभागीय योजनाओं, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, शबरी प्रसंग, शहर के विकास संबंधी योजनाओं, शिक्षा विभाग द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता मेला, जिला पंचायत इंदौर द्वारा विकसित भारत संकल्प के तहत किए गए कार्यों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्वच्छता मिशन, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम तथा इंदौर का औद्योगिक विकास, वन विभाग द्वारा इको पर्यटन, जेल विभाग द्वारा कैदियों के पुनर्वास, प्रभु श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान योजना, अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संबंधित विषयों पर झांकियां शामिल हैं।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुतियां।

समारोह के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम (पीटी) की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा समारोह में तीन स्कूलों के बच्चों ने देश-भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर की बालिकाओं ने देशभक्ति की भावना से सराबोर, देश की युवा शक्ति के देश प्रेम के जज्बे को प्रदर्शित करती प्रस्तुति दी।सन्मति स्कूल के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य पर आधारित प्रस्तुति दी। इसी तरह शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति की भावना लिए गर्व से तिरंगे को फहराने के साथ ही भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हम सब मनाएं विषय पर आकर्षक प्रस्तुति दी।

समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। इसी के साथ समारोह के दौरान उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने पर प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। “अ” वर्ग में प्रथम पुरस्कार 15वी वाहिनी तथा द्वितीय पुरस्कार आरएपीटीसी को दिया गया।
“ब” वर्ग में प्रथम पुरस्कार यातायात पुलिस और द्वितीय पुरस्कार एनसीसी को प्राप्त हुआ।
“स” वर्ग का प्रथम पुरस्कार बीएसएफ बैंड को मिला।

इसी तरह झांकियों में प्रथम पुरस्कार जेल विभाग को, द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत को तथा तृतीय पुरस्कार कृषि विभाग को दिया गया।

मुख्य समारोह में वर्षभर विभागीय कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, संभागायुक्त मालसिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया और डीआईजी राजेश हिंगणकर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मंत्री विजयवर्गीय ने समारोह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों तथा यातायात नियमों के संबंध में जनजागृति के लिये तैयार किए गये कैलेण्डर का विमोचन भी किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *