तकनीकि क्षेत्र में निवेश को मिलेगी नई उड़ान।
महापौर भार्गव और एसीएस दुबे ने तैयारियों का जायजा लेकर दिए आवश्यक निर्देश।
तकनीकी क्षेत्र में निवेश को मिलेगी नई उड़ान।
महापौर भार्गव और एसीएस दुबे ने तैयारियों का जायजा लिया।
इंदौर : मध्यप्रदेश में तकनीकि विकास और औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंदौर में 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले एमपी टेक ग्रोथ कांक्लेव 2025 की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।महापौर पुष्यमित्र भार्गव और प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे ने शनिवार को स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे ने आयोजन स्थल की सुरक्षा, वीआईपी मूवमेंट, पार्किंग सुविधा, मीडिया प्रबंधन आदि से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांक्लेव के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समन्वय के साथ कार्य करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति, स्टार्टअप प्रतिनिधि, टेक्नोलॉजी सेक्टर के विशेषज्ञ आदि भी कांक्लेव में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अब तकनीकि निवेश के नए केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। इस आयोजन से प्रदेश में स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।