इंदौर में कार्निवाल सिनेमा का तीसरा मल्टीफ्लेक्स फनडोर मॉल में प्रारम्भ

  
Last Updated:  March 20, 2021 " 09:03 pm"

इंदौर : कार्निवाल सिनेमा ने दर्शकों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए शहर में तीसरा मल्टीप्लेक्स खोला है। यह नया मल्टीप्लेक्स इंदौर में राऊ सर्कल के पास मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फनडोर मॉल में शुरू किया गया है।
इस नए मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के लिए कुल 608 सीटें हैं। जिसमें चुनिंदा सोफा और रिक्लाइनर शामिल हैं। यहाँ आरजीबी लेजर प्रोजेक्टर और डॉल्बी 7.1 जैसे एडवांस्ड सिनेमेटिक टेक्नोलॉजिकल सोल्यूशन्स हैं, जो इस क्षेत्र में दर्शकों को फिल्म देखने का एक शानदार अनुभव देंगे। मल्टीप्लेक्स का कैफे लेटेस्ट प्रोसेसिंग इक्विपमेंट से सुसज्जित हैं। यहाँ चौबीस घंटे हाइजीन और सैनिटेशन स्टैंडर्ड्स का पूरा ध्यान रखा जाता है। कैफे में स्वादिष्ट भोजन और पेय उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
कार्निवल सिनेमाज के ऑपरेशन्स और एफ एंड बी, वाइस प्रेसिडेंट कुणाल साहनी का कहना है कि, “हम अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। संपूर्ण एहतियाती उपायों के साथ, हम इंदौर में अपना नया मल्टीप्लेक्स फनडोर मॉल में शुरू कर रहे हैं। इस कठिन समय के दौरान, मनोरंजन उद्योग ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आगामी समय में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज को देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही मल्टीप्लेक्स में कोविड के पहले की तरह लोग बड़ी संख्या में आने लगेंगे। इनॉगरल ऑफर के रूप में, हमने रेगुलर सीटों के लिए टिकट की कीमतें फ्लैट 99 रुपये पर रखी हैं। वहीँ सोफे और रिक्लाइनर के लिए टिकट की कीमतें फ्लैट 150 रुपए हैं। सिनेमा अब परिवारों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित जगह है, क्योंकि हम एमएचए के सभी अनुपालन और दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं ताकि दर्शकों को अपने लिए बहुत जरूरी मनोरंजन के साथ समझौता न करना पड़े।”

कार्निवाल सिनेमाज के सेल्स एंड मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत कुलकर्णी ने कहा, ऐसे समय में जब कई अनुभवी प्रदर्शकों ने अपनी स्क्रीन्स के विस्तार योजनाओं को धीमा कर दिया है, कार्निवल सिनेमा देश भर में कई नए मल्टीप्लेक्स को लॉन्च करके एक्सपेंशन मोड में जाते हुए सभी चुनौतियों से जीत रहा है। हमारी सफलता की यात्रा में फंडोर एक ऐसा ही मील का पत्थर है। इस महामारी ने हर किसी को कुछ न कुछ सिखाया है हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और कभी भी प्रयास करना बंद नहीं करना चाहिए। मध्यप्रदेश हमेशा हमारी विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। हम यहां अधिक मनोरंजन और आनंद लाने का लक्ष्य रखते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *